पंजाब सरकार ने आज शाम 6 बजे चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। पहले यह बैठक सुबह 10:30 बजे होनी थी, लेकिन समय बदल दिया गया। इसकी वजह नहीं बताई गई, लेकिन माना जा रहा है कि सीएम भगवंत मान और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मोहाली में कार्यक्रम होने के कारण समय बदला गया। इस मीटिंग में 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा सत्र की रणनीतियों पर चर्चा होगी। साथ ही, तरनतारन सीट पर उपचुनाव की तैयारी भी एजेंडे में हो सकती है, क्योंकि वहां के विधायक के निधन से सीट खाली हो गई है। सरकार इस उपचुनाव को गंभीरता से ले रही है, ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की राह मजबूत हो सके, भले ही इस समय उसके पास 95 से ज्यादा विधायक हों। मंत्री अरोड़ा की पहली मीटिंग लुधियाना उपचुनाव जीतकर मंत्री बने उद्योगपति संजीव अरोड़ा की यह पहली कैबिनेट मीटिंग है। पदभार संभालने के समय अरोड़ा ने कहा था कि उनका फोकस पंजाब के विकास पर है। उन्होंने यह भी कहा था कि लुधियाना में एग्जीबिशन सेंटर बनाना लोगों की लंबे समय से डिमांड है, और वह इस पहल को जल्दी ही मंजूरी दिलाएंगे।