पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ लुधियाना में एक नया मामला दर्ज हुआ है। CBI ने भुल्लर के गांव बोंदली स्थित फार्महाउस ‘विरसात लोकेशंस महल फार्म’ की चैकिंग की। इस दौरान अधिकारियों को वहां से अवैध रूप से रखी गई 108 शराब की बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत करीब 2.89 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा फार्महाउस से 17 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, यह फार्महाउस पहले प्री-वेडिंग शूट, गानों की शूटिंग और शादियों के लिए किराए पर दिया जाता था। सीबीआई इंस्पेक्टर रोमीपाल के बयान पर एफआईआर दर्ज की है। CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद ही यह छापा मारा था। बरामद शराब को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार और मेजर सिंह के हवाले किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद अवैध कारतूसों के चलते एफआईआर में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। (पूरी खबर पढ़ें) पंजाब में अगले 5 दिन मौसम शुष्क; पराली के अब तक 241 मामले, प्रदूषण बढ़ा पंजाब में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले 5 दिन मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा है। वहीं तापमान भी सामान्य बना हुआ है। बठिंडा में सबसे अधिक 35.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। राज्य के न्यूनतम तापमान की बात करें तो अभी भी ये सामान्य से 1.6 डिग्री तक अधिक गर्म है। न्यूनतम तापमान भी बठिंडा में ही 15.6 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम में आ रहे बदलावों के बीच पंजाब का तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दिवाली के दिन ये और बढ़ने की संभावना है। (पूरी खबर पढ़ें) अमृतसर में DPS के सिक्योरिटी गार्ड की करंट लगने से मौत: स्कूल से ड्यूटी कर लौट रहा था घर अमृतसर के जंडियाला गुरु क्षेत्र में रविवार तड़के दिल्ली पब्लिक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड जसपाल सिंह (निवासी गांव जानिया) की करंट लगने से मौत हो गई। ड्यूटी खत्म कर सुबह 5:30 बजे घर लौटते समय उनकी बाइक सड़क पर गिरी बिजली की तारों में फंस गई, जिससे वे झुलसकर मौके पर ही मर गए। बताया गया कि बिजली विभाग के मरम्मत कार्य के दौरान तारें सड़क पर गिरी थीं, जिन्हें हटाने की लापरवाही की गई। परिजनों ने इसे हादसा नहीं बल्कि विभागीय लापरवाही से हुई मौत बताया और दोषियों पर हत्या का केस दर्ज करने व मुआवजे की मांग की। भारतीय किसान यूनियन ने भी मृतक परिवार को न्याय देने की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (पूरी खबर पढ़ें)