DM ने नई माताओं को दिया जच्चा-बच्चा पौष्टिक किट:शशांक शुभंकर बोले- 1400 रुपए की मिलेगी राशि; खिचड़ी-घी से मां की कमजोरी होती दूर

गयाजी में स्वस्थ मां और शिशु के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को एक अस्पताल में जच्चा-बच्चा पौष्टिक किट का वितरण किया गया। डीएम शशांक शुभंकर ने खुद प्रसूताओं के बीच यह किट बांटा और स्वास्थ्य विभाग की इस नई पहल की शुरुआत की। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राजाराम प्रसाद, डीपीएम नीलेश कुमार व अन्य हेल्थ अफसर भी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि यह पहल संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृत्व को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत न सिर्फ माताओं को 1400 रुपए की राशि दी जा रही है, बल्कि डिस्चार्ज के समय पोषण युक्त किट भी प्रदान की जा रही है, जो उनके व उनके बच्चे के लिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे गांव-गांव जाकर योजना की जानकारी दें। मां की कमजोरी होती है दूर डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जच्चा-बच्चा किट में प्रसूता के लिए घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया, खीर प्रीमिक्स, प्रोटीन बार और बेसन बर्फी जैसी चीजें शामिल हैं। शिशु के लिए चार प्रकार की दवाएं भी किट में दी जा रही हैं। इससे मां की कमजोरी दूर होती है और स्तनपान में भी मदद मिलती है। डीएम ने अस्पताल में भर्ती माताओं से फीडबैक भी लिया। सभी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की तारीफ की और बताया कि समय पर जांच, दवाएं और पोषण की चीजें उन्हें मिल रही हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि रोजाना 100 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। डीएम ने कहा कि यह योजना न केवल मां और शिशु के स्वास्थ्य की गारंटी है, बल्कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव की प्राथमिकता को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *