HAM ने जारी की 6 कैंडिडेट्स की लिस्ट:इमामगंज से मांझी ने बहू, बाराचट्‌टी से समधन ज्योति देवी को टिकट दिया

जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने मंगलवार को अपनी कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इमामगंज से मांझी ने अपनी बहू दीपा कुमारी को टिकट दिया है। बाराचट्‌टी से समधन ज्योति देवी को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही टिकारी से अनिल कुमार, अतरी से रोहित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल कुमार मांझी, कुटुंबा से ललन राम को टिकट दिया है। मांझी ने NDA से 40 सीटों की डिमांड की थी, लेकिन सीट शेयरिंग में उन्हें सिर्फ 6 सीटें मिली हैं। इसके बाद मांझी थोड़े नाराज भी हुए, लेकिन अब लगता है सब ठीक है। लिस्ट जारी कर उन्होंने X पर लिखा है- विजयी भव:। हम की पूरी लिस्ट देखिए… बिहार को जंगलराज की ओर नहीं धकेलना है जीतन राम मांझी ने सिंबल बांटने से एक घंटे पहले सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया। लिखा- माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है, कार्यकर्ताओं में घोर असंतोष व्याप्त है, जिसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी। इसका आश्वासन ही मैं अपने कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं। पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें। बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन को ख़त्म कर दें। बिहार के लिए, बिहारित के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए…HAM सब तैयार हैं…जीतेगा का NDA,बना रहेगा बिहार का सम्मान… मांझी ने कहा था- चिराग की पार्टी के खिला‌फ उतारूंगा कैंडिडेट्स दिल्ली से लौटने के बाद जीतनराम मांझी ने कहा था, ‘मैं भी गया में दो सीटों (बोधगया और मखदुमपुर) पर अपने कैंडिडेट को सिंबल दूंगा। ये दोनों सीटें चिराग के खाते में हैं।’ मांझी ने कहा कि, ‘मैं चिराग की पार्टी के खिलाफ भी कैंडिडेट्स उतारूंगा।’ ———————- ये भी पढ़ें बिहार चुनाव, भाजपा की 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी:विधानसभा अध्यक्ष समेत 10 विधायकों के टिकट काटे, 46 रिपीट; दोनों डिप्टी CM समेत 13 मंत्री लड़ेंगे बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। डिप्टी CM सम्राट चौधरी को तारापुर से और विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काटा गया है। नंदकिशोर 5 बार से पटना सिटी से जीतते आ रहे हैं। उनकी जगह पर बीजेपी नेता और हाईकोर्ट के वकील रत्नेश कुशवाहा को उतारा है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *