HAU के वीसी को दिग्विजय चौटाला की चेतावनी:कहा-अहंकार पालना ठीक नहीं; हमने अच्छे-अच्छों को ठीक किया है, कुर्सी जाते टाइम नहीं लगेगा

हिसार में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। आज धरने में जजपा नेता दिग्विजय चौटाला पहुंचे। उन्होंने छात्रों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने घायल छात्रों के बारे में हालचाल पूछा। छात्रों को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मैं कोई राजनीतिक बात करने यहां नहीं आया हूं और ना कोई राजनीतिक बात करूंगा। चौटाला ने कहा कि वीसी को हटाने की पावर सिर्फ राज्यपाल के पास है। इसलिए जल्द ही इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मिलने के लिए समय लिया जाएगा और वीसी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की जाएगी। राजनीति की बात होगी तो आंदोलन भटक जाएगा- दिग्विजय दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस मंच से अगर राजनीति की बात होगी तो आंदोलन भटक जाएगा, इसलिए वह इस मंच का इस्तेमाल राजनीति के लिए ना होने दें। चौटाला ने कहा कि जो आदमी आज यहां वीसी की कुर्सी पर बैठा है वो बेगैरत और बेकाबू है। इन लोगों को इतिहास से सीखना चाहिए। पटना की एक यूनिवर्सिटी से निकला आंदोलन इस देश की व्यवस्था बदलने की तरफ चला गया था और बड़े-बड़े तंबू उखड़ गए। अंदर बैठे कंबोज साहब (वीसी) के कान में अहंकार रूपी मैल की परत बहुत ज्यादा जम चुकी है। मैं उनको कहना चाहूंगा कि इसे समय रहते साफ कर लें। वरना तेरी कुर्सी तो बहुत छोटी है इससे बड़ी-बड़ी कुर्सियां यहां के नौजवान उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। CSO से कहा-अच्छे अच्छों को हमने ठीक किया है
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एचएयू में एक चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर है। मैंने सुना है उस आदमी ने बहुत ज्यादा गुंडागर्दी मचाई है। वो जाति-पाती का नाम लेकर आप लोगों को प्रताड़ित करता है। मैं ज्यादा बड़े बोल नहीं कहूंगा। हमने अच्छे अच्छों को ठीक किया हुआ है। दिग्विजय ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी और वर्तमान में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर टंकेश्वर का नाम लेकर कहा कि उसके दिमाग में भी इतना बड़ा फितूर था और कहता था कि मैं दफ्तर से बाहर नहीं आउंगा। अंतिम दिन टंकेश्वर कुमार यह कहकर आया था कि मैं हार्ट का मरीज हूं मुझसे आराम से बात करना। 10 मई की रात छात्रों पर हुआ था लाठीचार्ज हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCHAU) में मंगलवार 10 मई देर रात को वाइस चांसलर (VC) आवास के बाहर सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज कर दिया था। इसमें 20 से ज्यादा स्टूडेंट घायल हो गए थे। 6 स्टूडेंट्स को गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल मंगलवार सुबह स्टूडेंट दोपहर को स्कॉलरशिप पॉलिसी के विरोध में VC से मिलने पहुंचे थे। यहां उनका सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ विवाद हो गया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई। रात को वे इसके विरोध में VC आवास के बाहर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें दोबारा खदेड़ दिया और लाठीचार्ज किया। इसके बाद स्टूडेंट्स की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी इंचार्ज सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम, रजिस्ट्रार पवन कुमार, सुमन, नरेंद्र, जगमेश पूनिया, अनूप और बिजेंद्र के खिलाफ धारा 110, 190, 191(2), 191(3) और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *