IIT-BHU के छात्रों का हॉस्टल में बना प्राइवेट वीडियो:लंका थाना पहुंचकर आईआईटीयंस ने की शिकायत, पुलिस जांच की जुटी

आईआईटी बीएचयू संस्थान के बॉयज़ हॉस्टल में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्रों के अनुसार, उनके ही एक साथी छात्र द्वारा गुपचुप तरीके से हॉस्टल के वाशरूम में नहाते समय प्राइवेट वीडियो बनाए जा रहे थे। इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। नाराज छात्र अपनी तहरीर लेकर लंका थाना पहुंचे। महीनों से चल रहा था वीडियो रिकॉर्डिंग का सिलसिला छात्रों का दावा है कि आरोपी छात्र बीते कई महीनों से यह घिनौना कृत्य कर रहा था। वह वाशरूम में छुपाकर मोबाइल फोन लगाता और अन्य छात्रों के नहाते समय उनके वीडियो रिकॉर्ड करता था। शुरुआत में किसी को संदेह नहीं हुआ, लेकिन कुछ छात्रों को हाल ही में उसके व्यवहार पर शक हुआ। मोबाइल चेक करने पर खुली पोल शक के आधार पर कुछ छात्रों ने आरोपी छात्र के मोबाइल की जांच की, जिसमें उन्हें आधा दर्जन से ज्यादा निजी वीडियो मिले। इन वीडियो में कई छात्र नहाते हुए दिखाई दिए। जैसे ही यह जानकारी फैलनी शुरू हुई, हॉस्टल में हड़कंप मच गया। गुस्साए छात्रों ने तुरंत यह मुद्दा हॉस्टल वार्डन और आईआईटी प्रशासन के सामने उठाया। 11 मंजिल के पीसी रे हॉस्टल में 577 कमरे आईआईटी बीएचयू में 11 मंजिल के पीसी रे हॉस्टल में 577 कमरे हैं। इसमें छात्रों की पढ़ाई से लेकर खेल तक की सुविधाएं हैं। मॉल की तरह से कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराईं गईं हैं। यहां पर छात्र और छात्राओं के लिए जो सुविधाएं हैं, वह पूरे कैंपस में कहीं नहीं। प्रशासन की चुप्पी से भड़के छात्र, थाने का किया रुख छात्रों का आरोप है कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आईआईटी प्रशासन को सूचना दी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर लगभग 60 छात्र लंका थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। छात्रों की मांग: सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की गारंटी छात्रों ने इस घटना के बाद हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनकी मांग है कि आरोपी छात्र को तुरंत निलंबित किया जाए, और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए वॉशरूम और हॉस्टल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाए। इस पूरे मामले में बीएचयू चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्रों की शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी आरोपी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *