युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने की दिशा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), बक्सर में 9 जुलाई को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट ड्राइव बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं ITI बक्सर के संयुक्त देखरेख में आयोजित की जा रही है। बक्सर नियोजनालय के अधिकारी अनीश तिवारी ने जानकारी दी कि, ‘इस जॉब कैंप में देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और मौके पर ही योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी। मुख्य रूप से टाटा मोटर्स (पंतनगर) और इनोदया (बेंगलुरु) जैसी कंपनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जो विभिन्न तकनीकी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेंगी।’ अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर उन्होंने बताया कि, ‘यह अवसर खासतौर से ITI पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा साबित हो सकता है। इस प्रकार के कैंप न केवल युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि उन्हें बड़े औद्योगिक घरानों के साथ काम करने का प्लेटफॉर्म भी देते हैं।’ 9 जुलाई को ITI बक्सर में प्लेसमेंट ड्राइव बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 9 जुलाई को सुबह 10:00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), बक्सर में पहुंचे। सभी आवेदकों को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल और छायाप्रति, बायोडाटा, फोटोग्राफ, और आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक होगा। नहीं ली जाएगी रजिस्ट्रेशन फीस प्लेसमेंट कैंप के लिए किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी और पूरी प्रक्रिया मुफ्त होगी। इस पहल से न केवल स्थानीय युवाओं को फायदा होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार दर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। ITI बक्सर समय-समय पर इस प्रकार के रोजगार कैंप आयोजित करता रहा है, जिससे सैकड़ों युवाओं को निजी क्षेत्र की नामचीन कंपनियों में नौकरी मिली है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाए रखने और व्यवस्था को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिए हैं।