JDU MLA गोपाल मंडल निर्दलीय लड़ेंगे,आज भरेंगे पर्चा:अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत निर्दलीय करेंगे नॉमिनेशन, 20 नवंबर तक होगा नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के नामांकन का आज छठा दिन है। पार्टियों से सिंबल लिए प्रत्याशियों के साथ साथ निर्दलीय उम्मीदवार आज यानी शनिवार को नामांकन करेंगे। गोपालपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वो आज नामांकन करेंगे। वहीं, बीजेपी के सीनियर नेता अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत भागलपुर विधानसभा से निर्दलीय नामांकन करेंगे। 5 बार के विधायक हैं गोपाल मंडल गोपाल मंडल गोपालपुर से 5 बार के विधायक हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वो जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। इस बार गोपाल मंडल की जगह जदयू ने बुलो मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा, बांका के अमरपुर विधानसभा से JDU प्रत्याशी जयंत राज, किशनगंज विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह, बहादुरगंज विधानसभा से लोजपा( रा) के प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन, बहादुरगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुसब्बीर आलम, कटिहार विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद नामांकन दाखिल करेंगे। पहले फेज के नामांकन की 3 तस्वीरें देखिए पहले फेज के चुनाव के लिए शुक्रवार को खत्म हुआ नामांकन पहले फेज के लिए नामांकन का दौर 10 अक्तूबर को शुरू हुआ था। नॉमिनेशन की डेडलाइन खत्म हो जाने के बाद कल यानी शनिवार से नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद 20 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आखिरी दिन एनडीए और महागठबंधन के कई बड़े चेहरों ने अपना नामांकन दाखिल किया। दरभंगा की जाले सीट से नामांकन करने मंत्री जीवेश मिश्रा साइकिल से पहुंचे थे, जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन हाफ पैंट और गंजी पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इधर, लालगंज सीट पर राजद की टिकट पर बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी ने पर्चा भरा। इस दौरान उनकी मां अनु शुक्ला भावुक दिखीं। छपरा में राजद के प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल भारी भीड़ के बीच नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद खेसारी लाल रो पड़े। इधर, अलीनगर से बीजेपी प्रत्याशी लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने पाग पहनकर नॉमिनेशन किया। मैथिली ने तीन दिनों पहले ही बीजेपी की सदस्यता ली है। पटना साहिब सीट से रत्नेश कुशवाहा ने नॉमिनेशन किया। उनके साथ इस सीट से 7 बार विधायक रह चुके नंदकिशोर यादव भी साथ रहे। वहीं, जदयू से चेतन आनंद भी नवीनगर से नामांकन किया। राघोपुर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव भी अपना नॉमिनेशन किया। सतीश से तेजस्वी यादव का टक्कर होगा। लालू यादव के करीबी भोला यादव ने भी नामांकन किया है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कुटुंबा, कदवा से कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद खान समेत आदि नेताओं ने नामांकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *