KGMU में सालाना रैप्सोडी का आगाज:मेडिकोज ने बैटल ऑफ बैंड्स में दिखाया सिंगिंग टैलेंट, 15 हजार स्टूडेंट हिस्सा लेंगे

KGMU के सालाना जलसा रैप्सोडी 2025 का गुरुवार को रंगारंग आगाज हुआ। पहले दिन बैटल ऑफ बैंड्स में मेडिकोज ने परफॉर्म किया। इस दौरान टॉप मेडिकल कॉलेज से आई टीमों ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। KGMU और GSVM मेडिकल कॉलेज कानपुर की परफॉरमेंस ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले सुबह के समय पैरामेडिकल के डीन के प्रो.केके सिंह ने औपचारिक उद्घाटन किया। इस 3 दिवसीय जलसे का 11 अक्टूबर तक आयोजन किया जाएगा। KGMU के इस रंगारंग कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान कैंपस में गीत संगीत की महफिलें सजेंगी। मेडिकल छात्र-छात्राएं मोटी-मोटी किताबें छोड़कर नाटक का मंचन करेंगे। एमबीबीएस और बीडीएस 2022 बैच की तरफ से तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। 3 तस्वीरें देखिए… कैंपस में बदला रहेगा माहौल KGMU के सरदार पटेल ग्राउंड में ग्रैंड नाईट का आयोजन होगा। रैप्सोडी के संयोजक कृति राय, उदित, पावनी चौहान, अविरल श्रीवास्तव और यशवर्धन ने बताया कि भव्य कार्यक्रम में परंपरा, कला और आधुनिकता का संगम होगा। यशवर्धन ने बताया कि रैप्सोडी केवल एक जलसा नहीं, बल्कि ऐसा मंच है जहां KGMU की परंपरा, संस्कृति और नई सोच एक साथ दिखाई देती है। 15 हजार मेडिकल छात्र हिस्सा लेंगे यह महोत्सव छात्रों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का अवसर देता है। छात्र-डॉक्टर संग लगेगी मस्ती की पाठशाला रैप्सोडी में छात्र-डॉक्टर संग मस्ती की पाठशाला लगेगी। इसमें KGMU समेत दूसरे संबद्ध कॉलेज के 15 हजार मेडिकल छात्र, डॉक्टर और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग शिरकत करेंगे। कई पूर्व छात्र भी इस उत्सव के संगम में डुबकी लगाएंगे। पुराने दिनों की महफिलें भी सजेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *