NDA आज सीट शेयरिंग का ऐलान करेगी:दिल्ली में BJP कोर ग्रुप की बैठक; शाह की मौजूदगी में टिकट पर होगा मंथन

बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है। आज यानी शनिवार को इसका ऐलान किया जा सकता है। NDA नेताओं की बैठक के बाद सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। घोषणा के दौरान NDA के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी। बड़ी पार्टी होने के नाते सीट शेयरिंग की अगुवाई बीजेपी ने की है। आज दिल्ली में सुबह 11 बजे बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक बुलाई गई है। ये मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर होगी। इस मीटिंग में बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता और कोर ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर विस्तृत मंथन किया जाएगा। जदयू 105 सीटों पर लड़ेगी, छह का टिकट कटेगा जदयू 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 6 सिटिंग विधायकों के टिकट कटेंगे। टिकट कटने की डर से दो विधायक पहले ही राजद में जा चुके हैं। पार्टी को चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नॉर्मल होने का इंतजार है। जदयू ने इसका जिम्मा भाजपा को दिया है। इसके बाद जदयू उससे बात करेगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुई वरीय नेताओं की बैठक में उम्मीदवारी पर चर्चा हुई। दावेदारों की जीत की संभावना को आंका गया। जिन विधायकों के टिकट कटने की बात है, उनमें अधिकतर की चीजें पार्टी लाइन के खिलाफ मानी गई है। पिछली बार जदयू को 115 सीटें मिली थीं। उसने इसमें से 7 सीटें ‘हम’’ को दी थी। 3 दिन के मान मनौव्वल के बाद माने चिराग दिल्ली में शुक्रवार को चिराग पासवान और नित्यानंद राय की आधे घंटे मुलाकात हुई। इसके बाद चिराग पासवान ने कहा, ‘सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। हमलोग सब चीजें पहले ही क्लियर कर ले रहे हैं।’ सम्मानपूर्वक डिमांड माने जाने के सवाल पर चिराग ने कहा- ‘जहां मेरे प्रधानमंत्री मोदी हैं, वहां कम से कम मुझे मेरे सम्मान के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।’ वहीं नित्यानंद राय ने कहा- ‘जल्द ही सारी बातें फाइनल हो जाएंगी।’ आज की मुलाकात के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए बाहर निकले। चिराग की बातों से क्लियर हो रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर जो पेंच था, वो निकल चुका है। दिल्ली में 3 दिन से चिराग के साथ कई दौर की बातचीत हुई। शुक्रवार को दिए बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो चुका है। अरुण कुमार आज जदयू में होंगे शामिल वहीं समता पार्टी के समय नीतीश कुमार के साथी रहे जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार अपने बेटे ऋतुराज कुमार के साथ शनिवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। भास्कर से बातचीत में अरुण कुमार ने बताया कि मैं सिद्धांतवादी रहा हूं, कभी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा हूं। इस बार भी नहीं लड़ूंगा। मेरे बेटे ऋतुराज कुमार जरूर चुनाव लड़ेंगे। जहानाबाद, अरवल, घोषी इनमें से कहीं से भी पार्टी उम्मीदवार बनाएगी। क्या आप हैं बिहार की राजनीति के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम बिहार की राजनीति से जुड़े 5 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके। चुनावी क्विज अभी खेलने के लिए यहां क्लिक करें – https://dainik.bhaskar.com/GXiUvc8h3Wb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *