NDA सरकार बनने के बाद नीतीश की पहली कैबिनेट बैठक:विधानसभा सत्र बुलाने और रोजगार से संबंधित एजेंडा पर लग सकती मुहर, 26 मंत्री रहेंगे मौजूद

पटना में आज यानी मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई है। इसमें रोजगार और पलायन रोकने और विधानसभा की विशेष सत्र बुलाने के एजेंडे को मंजूरी दी जा सकती है। विधानसभा चुनाव के दौरान NDA ने रोजगार और पलायन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। संभावना है कि नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में रोजगार सृजन के एजेंडे को मंजूरी मिल जाए। कैबिनेट की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ सभी 26 मंत्री मौजूद रहेंगे। विशेष विधानसभा सत्र की तैयारी, अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक बिहार विधानसभा के संभावित विशेष सत्र के आयोजन को देखते हुए पटना जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए डीएम ने जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों, तकनीकी अधिकारियों और पर्यवेक्षक-स्तर के कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। यह आदेश संभावित विधानसभा सत्र के खत्म होने तक रहेगा कल 7 मंत्री ने संभाला था पदभार सोमवार को शुभ मूहूर्त में शराबबंदी विभाग के मंत्री बिजेंद्र यादव, पशु मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने कामकाज संभाला हैं। शनिवार को कुछ मंत्रियों ने कार्यभार संभाला था। इसमें उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने पंचायती राज विभाग का जिम्मा संभाला था। अशोक चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग का पदभार संभाल था। वहीं, श्रेयसी सिंह ने आईटी विभाग का पदभार ग्रहण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *