सीतापुर में गुरुवार शाम करीब 6 बजे भीषण सड़क हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना महोली कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की है। हादसे के बाद शुक्रवार सुबह एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ट्रक चालक टक्कर के बाद कार को अपने साथ करीब एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ लेकर चला गया। वीडियो में कुछ कार वाले ट्रक को रोकने का प्रयास करते है। लेकिन ट्रक चालक नहीं रोकता है। इसके बाद जब ट्रक के पहिए जाम हो जाते है। तब चालक को राहगीर पकड़ते है। पुलिस के हवाले कर देते है। 4 तस्वीरें देखिए… अब जानिए पूरा मामला
महोली कस्बे के विकास नगर निवासी अध्यापक सुनील मिश्रा अपने साथी अवस्थी टोला निवासी संजीव गुप्ता, राम औतार सिंह, विपुल मिश्रा के साथ महोली बायपास पर जमीन देखने जा रहे थे। अढ़ौरी मोड़ के पास सीतापुर से शाहजहांपुर जा रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। एक किलोमीटर तक घसीटता रहा कार
टक्कर के बाद कार ट्रक में फंस गई। ट्रक चालक कार को घसीटते हुए एक किलोमीटर दूर बड़ागांव ओवरब्रिज तक चला गया। इस दौरान ट्रक की जद में आया साइकिल सवार सरोज (42) भी घायल हो गया। रास्ते से गुजर रही थार कार सवारों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका। ट्रक चालक हिरासत में
जब कार क्षतिग्रस्त होकर ट्रक के पहिए में फंस गई और ट्रक आगे नहीं बढ़ सका, तब ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को दबोच लिया। पुलिस ने कार व साइकिल सवार सभी घायलों को महोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। यह चिकित्सकों ने संजीव उर्फ संजय गुप्ता और राम औतार सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार में सवार सभी घायल महोली कस्बे के ही निवासी थे। अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा है…
सुबह इस हादसे का वीडियो सामने आया है। जिसमें हाईवे पर एक ट्रक एक कार घसीटते हुए ले जा रहा है। कार ट्रक के आग के हिस्से में फंसी है। इस दौरान हाईवे पर चल रहे कुछ कार सवार ट्रक का रुकवाने का प्रयास करते हैं। लेकिन ट्रक चालक ट्रक को नहीं रोकता है। लगभग एक किमी बाद का ट्रक के आगे के पहिए में फंस जाती है। फिर ट्रक आगे नहीं बढ़ पाती है। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भागने लगता है, लेकिन राहगीर और पुलिस उसे पकड़ लेती है। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार चौबे ने बताया- ट्रक और उसका चालक पुलिस हिरासत में है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इधर कस्बे के दो व्यापारियों की मौत होने और तीन के घायल होने से मातम का माहौल है। ——————– ये खबर भी पढ़ें… दरोगा जिस बच्ची को बचाकर लाया, उसी से रेप किया:बदायूं में पीड़ित बोली- थाने के कमरे में इज्जत लूटी; दादी ने तमिलनाडु में बेचा था बदायूं में एक दरोगा ने तमिलनाडु से लड़की को लाने के दौरान गंदी बातें कीं। फिर थाना परिसर में बने अपने आवास में ले जाकर रेप किया। लड़की को उसकी चचेरी दादी ने बेच दिया था। पता लगने के बाद एक महिला सिपाही, पुरुष सिपाही और दरोगा हरिओम को लड़की को तमिलनाडु से लाने के लिए भेजा गया था। पढ़ें पूरी खबर…