PM मोदी यशोभूमि पहुंचे, इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे:यह एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट; 150 देशों से 400 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें एडिशन के उद्घाटन के लिए दिल्ली स्थित यशोभूमि पहुंच गए हैं। IMC 2025 एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंट है। यह 8 से 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने संयुक्त रूप से आयोजित किया है। इस साल कार्यक्रम का थीम “इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म” है। इसमें देश-विदेश की कंपनियां, स्टार्टअप्स और विशेषज्ञ नई तकनीकों को पेश करेंगे। इस साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 150 से ज्यादा देशों से 1.5 लाख से ज्यादा स्पीकर्स, 7000 से ज्यादा ग्लोबल डेलिगेट्स और 400 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर्स इन टेलीकॉम, क्वांटम कम्युनिकेशन, 6G और फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर्स पर केंद्रित होगा, जो अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी, डिजिटल संप्रभुता, साइबर फ्रॉड की रोकथाम और ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडरशिप में भारत की रणनीतिक प्राथमिकताओं को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *