RJD नेता बीमा भारती के पति पर मारपीट का आरोप:पूर्णिया में अवधेश मंडल पर FIR, किसान बोले- बंधक बना कर पीटा

पूर्णिया में पूर्व मंत्री और राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति पर मारपीट का आरोप है। कुख्यात अवधेश मंडल पर किसान को अगवा कर घर ले जाने और बंधक बनाकर बेरहमी से मारने का आरोप लगा है। अवधेश मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, आरोपी फरार चल रहे है। किसान के सिर पर कई जानलेवा वार किए गए हैं। किसान का कहना है कि उसे जान से मारने की कोशिश की गई। मारपीट में वो गंभीर रूप से घायल है। मामला भवानीपुर बाजार का है। घायल किसान का नाम राम बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल है। घायल बल्लभ मंडल को रुपौली से निर्दलीय विधायक की पत्नी जिला परिषद सदस्या प्रतिमा सिंह ने GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया है। हमले की निंदा करते हुए एसपी स्वीटी सहरावत से सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है। मामले की जानकारी नहीं- बीमा भारती मामले को लेकर पीड़ित रामबल्लभ मंडल ने भवानीपुर थाना में अवधेश मंडल समेत अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पीड़ित के आवेदन पर भवानीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। रुपौली से 5 बार विधायक रहीं बीमा भारती ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। घायल किसान की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के बरहरी पंचायत के कुसहा गांव निवासी ढोढ़ाय मंडल के बेटे राम बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल के रूप में हुई है। केस उठा लेने की मिली थी धमकी घायल रामबल्लभ मंडल ने बताया कि जमीन विवाद में 5 साल पहले भी अवधेश मंडल और उसके लोगों ने उसके घर पहुंच कर मारा था। इसे लेकर स्थानीय भवानीपुर थाना में उन्होंने अवधेश मंडल पर मामला भी दर्ज कराया था। उसे और उसके घर वालों के ऊपर ये केस उठा लेने की धमकी मिल रही थी। केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। किसान ने कहा कि उन्होंने डर से केस कॉम्प्रोमाइज करा लिया था। मगर अवधेश मंडल उससे नाराज थे। किसान देर शाम घर से भवानीपुर बाजार के लिए निकला था। तभी वहां कुख्यात अवधेश मंडल अपने कुछ गुर्गों के साथ आ धमका। जब तक वो कुछ समझ पाते, अवधेश मंडल और उसके लोगों ने उसे जबरन बंधक बना लिया। गाड़ी में बैठकर भवानीपुर स्थित घर ले आया। यहां उसे बेरहमी से पीटा गया। मामले को लेकर घायल रामबल्लभ मंडल ने भवानीपुर थाना में कुख्यात अवधेश मंडल समेत उसके लोगों के ऊपर मामला दर्ज कराया है। मामले में पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती ने कहा कि वो अपने भिठ्ठा आवास पर हैं। इस तरह के किसी भी घटना की उन्हें सूचना नहीं है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से पूर्व विधायक के पति सह पूर्व प्रखंड प्रमुख के खिलाफ जान लेवा हमला करने को लेकर आवेदन दिया है। मिले आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *