दरभंगा शहर की पुरानी समस्या सड़क जाम को खत्म करने के लिए दरभंगा में कई रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की रफ्तार अतिक्रमण के कारण धीमी पड़ रही है। इसी क्रम में दिल्ली मोड़ के पास बन रहे ROB के निर्माण में अतिक्रमण बाधा बन गया, जिसके बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने मौके पर नाराजगी जताई, लेकिन भारी पुलिस बल और प्रशासन के सामने ज्यादा विरोध नहीं हुआ। कई लोग खुद ही अपने बनाए हुए शेड और अतिक्रमण को हटाने लगे। प्रशासन ने कच्चे अतिक्रमण को तुरंत हटाना शुरू किया, जबकि पक्के अतिक्रमण की मापी कर एक महीने के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हम सरकार के काम में बाधा नहीं बनना चाहते। अगर सरकार को हमारी जमीन की जरूरत है तो ले सकती है, लेकिन हम पिता-दादा के समय से यहां रह रहे हैं। हमारी जमीन के कागज भी है, ऐसे में सरकार हमें कहीं और जमीन या मकान देकर रहने की व्यवस्था करे। अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी होगा मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि ROB निर्माण को देखते हुए यहां अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। लोगों से सहयोग की अपील की गई है। कच्चे और पक्के, दोनों तरह के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। अभी लोगों को जानकारी दी जा रही है और कच्चा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। एक माह के भीतर नोटिस देकर पक्के निर्माण को भी तोड़कर हटाया जाएगा ताकि ROB निर्माण कार्य में कोई बाधा न हो।