SI ने हेड कॉन्स्टेबल को हाथ पकड़ धकेला, VIDEO:कैथल में सिंगर बब्बू मान के मंच पर घटना; समर्थकों को सेल्फी दे रहा था HC

पहले IPS फिर 2 ASI के सुसाइड केसों की वजह से हरियाणा पुलिस सुर्खियों में चल रही है। अब एक वायरल वीडियो से कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ती दिख रही है। इसमें पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा पंजाबी सिंगर बब्बू मान के मंच से हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू का हाथ पकड़कर धकेलते दिख रहे हैं। वीडियो कैथल की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुए कार्यक्रम का है। ये कार्यक्रम 16 अक्टूबर शाम को था। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे के बाद भी कार्यक्रम चला और माहौल कुछ बिगड़ता दिखा तो पुलिस ने इस कार्यक्रम को रुकवा दिया। जिसके बाद बब्बू मान निकल गए। कार्यक्रम रुकवाने में भी राजकुमार राणा (अब इंस्पेक्टर प्रमोट हो गए) की भूमिका थी। यह वीडियो बब्बू मान के जाने के बाद का बताया जा रहा है। अब जानिए…वीडियो में क्या दिख रहा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू वर्दी में ही मंच पर हैं। उनके साथ कुछ युवा समर्थक सेल्फी ले रहे हैं। तभी अचानक SI राजकुमार राणा पीछे से आते हैं और संधू की बाजू पकड़ कर कहते हैं- परा न जाकै करवा ले (दूसरी तरफ जाकर करवा लो)। उस समय हेड कॉन्स्टेबल सुनील ने SI राजकुमार की इस हरकत का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू स्टेज से नीचे साइड में आकर खड़े हो गए। वहां पर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई और सेल्फी लेने लगे। उस वक्त भी यह चर्चा रही कि वह पुलिसकर्मी कौन था, जो वहां पर सेल्फी लेने नहीं दे रहा था। वीडियो में युवा कह रहे हैं कि भाई सुनील संधू ने पैसा नहीं कमाया, ये भाईचारा कमाया है, प्यार कमाया है। उनके नाम के नारे भी लगाए। युवा बोले- सुनील हर गरीब की मदद को आगे रहता है
वीडियो में कुछ युवा यह भी कह रहे हैं कि बब्बू मान के साथ सेल्फी नहीं ली। सुनील संधू के एक अच्छा आदमी है और हर समाज के लिए तैयार रहता है। कई गरीब बहनों की शादी करवा चुका है और कई बहनों के भात भर चुका है। तभी इनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। हर गरीब की मदद को आगे तैयार रहते हैं। सुनील संधू की विवाद के बाद पोस्ट कॉन्स्टेबल सिंधू ने FB क्या पोस्ट की… संधू बोले- SI की स्टेज पर ड्यूटी नहीं थी
फेसबुक पर डाली गई पोस्ट पर पक्ष जानने के लिए दैनिक भास्कर एप ने हेड कॉन्स्टेबल सुनील संधू से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह गलत हरकत थी। उस एसआई राजकुमार की ड्यूटी वहां स्टेज पर ही नहीं थी, जबकि कार्यक्रम खत्म हो गया था। इसके बाद ऐसा करना ठीक नहीं। ड्यूटी से आज शनिवार शाम को ही वापस आया हूं। सोमवार को कैथल SP से मिलूंगा और इस हरकत की SI राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए एप्लिकेशन सौंपूगा। SI पहले भी व्यवहार से विवादों में रहा
सुनील संधू का कहना है कि उस वक्त SI राजकुमार की बब्बू मान के स्टेज पर ड्यूटी ही नहीं थी। कार्यक्रम से पहले पुलिस अधिकारी ने अनाउंसमेंट की थी कि बब्बू मान की टीम के अलावा मंच पर कोई नहीं रहेगा। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो कुछ युवा उनके साथ सेल्फी लेने लगे। तभी वह पीछे से आ गया। मुझे पता ही नहीं चला। SI पहले भी ऐसे व्यवहार से विवादों में रहा है। अब जानिए इंस्पेक्टर राणा ने आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी… कैसे सिंगर बब्बू मान का शोक बीच में रुकवाना पड़ा
दरअसल, 16 अक्टूबर को प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पंजाबी सिंगर बब्बू मान का कार्यक्रम था। हालांकि पास से ही एंट्री थी, लेकिन काफी भीड़ जुट गई। शाम ढलते-ढलते यूनिवर्सिटी में माहौल बिगड़ने लगा। युवा बेकाबू होने लगे थे। ऐसे में झगड़े की आशंका थी। इसलिए पुलिस ने शो को बीच में ही रुकवा दिया। सिंगर बब्बू मान को भी बीच में शो छोड़कर मंच छोड़कर निकलना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *