मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मरीज किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। रविवार से अस्पताल में भर्ती थे। कई महीने से वो अपनी बीमारी से परेशान थे। इस कारण पारिवारिक स्तर से ताना का सामना करना पड़ता था। मृतक अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी देवेंद्र ठाकुर (65) हैं। परिवार से बात करने की कोशिश की गई, पर वे ऑन कैमरा कुछ नहीं बोले। हालांकि एक रिश्तेदार ने बात की, पर नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि देवेंद्र परिजन के व्यवहार से वो काफी दुखी थे। तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। परिवार देवेंद्र पर ध्यान नहीं देता था। परिजन ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से भी इनकार कर दिया। मामला SKMCH के वार्ड-9 का है। जिस बाथरूम की खिड़की से मरीज ने छलांग लगाई, उसमें पहले से ग्रिल नहीं लगी हुई थी। शौचालय जाने के लिए बेड से उठे थे एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी सरबरी खातून ने बताया कि देवेंद्र ठाकुर के बेड पर उनके परिजन बैठे थे। इसी दौरान देवेंद्र बाथरूम गए और फिर वापस आकर दोबारा बाथरूम की ओर गए। कुछ ही देर बाद एक जोरदार आवाज सुनाई दी। जब लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि वह नीचे देवेंद्र पड़े थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। CCTV फुटेज की जांच की गई है, जिसमें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखाई दे रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि देवेंद्र ठाकुर ताजी हवा के लिए खिड़की के पास गए होंगे। इसी दौरान हादसा हो गया।