लखनऊ विश्वविद्यालय के मेधावियों ने नेट एग्जाम में जबरदस्त सफलता हासिल की है। 22 विषयों की नेट परीक्षा में 58 स्टूडेंट्स ने JRF, 122 स्टूडेंट्स ने नेट एग्जाम क्वालीफाई किया। कुल 180 स्टूडेंट्स पीएचडी योग्यता की परीक्षा में सफल रहे। कॉमर्स डिपार्टमेंट की छात्रा को वैष्णवी शुक्ला को ऑल इंडिया दूसरी रैंक मिली है। इसके अलावा इसी डिपार्टमेंट की अंकिता सिंह 34वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रही है। इन विभागों के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी सबसे ज्यादा इकोनॉमिक्स विभाग के 11 स्टूडेंट्स ने JRF क्वालीफाई किया है। जबकि, कॉमर्स में 7, एजुकेशन में 6, समाजशास्त्र में 5, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषा में 5 स्टूडेंट्स ने JRF क्वालीफाई किया है। जबकि नेट की पात्रता परीक्षा में एजुकेशन के 29, कॉमर्स के 23 और समाज शास्त्र विषय के 16 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। भाषा विश्वविद्यालय के 6 स्टूडेंट्स रहे सफल नेट परीक्षा में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 6 स्टूडेंट्स भी सफल रहे है। पत्रकारिता विभाग के मुस्कान बानो, हैदर अब्बास, जॉग्राफी में मंतिशा अंसारी, अखिलेश रावत, लॉ में तान्या सागर, इतिहास में चंद्रकेतु सिंह ने क्वालीफाई किया।