नेत्र रोग विशेषज्ञ और जदयू के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह ने आज मुकेश सहनी का दामन थामा है। होटल मौर्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सदस्यता ग्रहण कराई है। इस दौरान सुनील कुमार ने कहा कि 15 वर्ष पहले नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर JDU में शामिल हुआ। चिकित्सा प्रकोष्ठ का भी अध्यक्ष रहा, महासचिव रहा और प्रवक्ता भी रहा, लेकिन हर व्यक्ति की एक उम्र और एक समय होता है जब उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति की वजह से वह सुशासन की छवि के लायक नहीं रहे। चार-पांच गिरोह से घिरे हुए हैं नीतीश कुमार डॉ. सुनील ने आगे कहा कि नीतीश कुमार परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता है। वह चार-पांच गिरोह से घिरे हुए हैं। इसलिए मैंने जल्द इस्तीफा दिया। इसी क्रम में मेरी मुलाकात मुकेश सहनी से हुई। इन्होंने हमसे अपने आंख का इलाज करवाया। जिस दौरान हमने देखा कि उनकी आंखों में सिर्फ बिहार के लिए छवि देखी। जहां भी इनकी आंखें घूमती थी उसमें सिर्फ बिहार दिखता था। इन्होंने हर विषय पर बिहार के लिए अपना विजन बताया। हमारे जैसे कई चिकित्सक इनसे प्रभावित हुए हैं। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की वजह से लूट, हत्या, बलात्कार की घटना हो रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की वजह से लोगों का इलाज नहीं हो पता है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराया हुआ है। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए टिप देना चाहूंगा वहीं VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि इस सरकार में विजन का कमी है। मैं सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए टिप देना चाहूंगा। अगर इस पर वह अमल कर ले तो दोनों ही सुधर जाएगा। बिहार में अगर लोग ब्लॉक लेवल पर अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं तो उन्हें जिला के अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। जब जिला अस्पताल में जाते हैं तो बिना देरी किए हुए वह पटना रेफर कर देते हैं। ना इलाज करते हैं और ना जांच करते हैं। एक परिवार मरीज को लेकर कहां-कहां भटकेंगे। यह सरकार का जवाबदेही होना चाहिए की ब्लॉक और जिला के अस्पताल को इतना मजबूत कर दिया जाए कि वहीं पर मरीज का इलाज हो। वह अस्पताल के लोग पहले पटना में पता कर लें कि बेड खाली है या नहीं, तभी रेफर करें। नहीं तो सफर करने में ही मरीज दम तोड़ देगा। इलाज के अभाव में ही उस दलित बेटी को बेड नहीं मिला और उसका इलाज नहीं हो पाया। हमारी सरकार बनेगी तो निश्चित तौर पर हम यह सब पूरा करेंगे। ऐसा नौबत आने नहीं देंगे की पेशेंट को पटना रेफर करना पड़े। मैं आने वाले समय में अपने पार्टी में डॉक्टर का एक बहुत बड़ा फौजी खड़ा करने वाला हूं ताकि पूरे बिहार में गरीब समाज का इलाज हो सके। बंद कमरे में बैठकर चल रही सरकार मुकेश सहनी ने आगे कहा कि हम सरकार को लगातार आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष पीड़ित परिवार से मिलकर आए हैं और हम परसों भी पूरी बिहार में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं, लेकिन काम तो सरकार को करना है। यह सरकार किसी की नहीं सुन रही और ना किसी का बात सुन रही है। बंद कमरे में बैठकर सरकार चला रहे हैं और ब्यूरोक्रेट्स सरकार चला रही है। निश्चित तौर पर बिहार की सरकार का परिवर्तन होगा। हमारी सरकार बनेगी तो निश्चित तौर पर VIP पार्टी से डिप्टी CM बनेगा।