रोहतक के गांव किलोई में देर रात को कसरेंटी माइनर में दरार आ गई और उसमें काफी चौड़ा गड्ढा बन गया। माइनर टूटने की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग को सूचना दी। साथ ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी पानी को रोकने का प्रयास शुरू किया, ताकि फसलों को अधिक नुकसान न हो। गांव किलोई से निकल रही कसरेंटी माइनर में देर रात करीब 11 बजे पटरी की मिट्टी खिसक गई और माइनर टूटने के कारण काफी पानी साथ लगते खेतों में भर गया। माइनर टूटने की सूचना के बाद ग्रामीण दौड़े और पानी को रोकने का प्रयास शुरू किया। साथ ही सिंचाई विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया। 8 एकड़ से अधिक फसल जलमग्न
गांव किलोई में कसरेंटी माइनर टूटने के कारण करीब 8 एकड़ से अधिक में लगाई गई धान की फसल में पानी भर गया। धान की अभी पौध लगाई गई थी, जो पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी, इससे किसानों को भारी नुकसान होगा। पानी को रोकने का किसानों का प्रयास भी किया, लेकिन माइनर में गड्ढा चौड़ा होने के कारण कामयाबी नहीं मिली। सिंचाई विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नहर को पाटने का काम शुरू किया। देर रात टूटी थी माइनर, सिंचाई विभाग ने की मरम्मत
गांव किलोई खास के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि रात करीब 11 बजे के आसपास कसरेंटी माइनर टूटी थी, जिससे एक एकड़ से अधिक में लगी धान की फसल के नष्ट होने की उम्मीद है। मामले के बारे में सिंचाई विभाग को सूचना दी गई थी। सूचना के बाद विभाग की टीम ने नहर को पाटने का काम शुरू किया। नुकसान का अभी अनुमान लगाया जाएगा।